लखनऊ,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राजभवन जाकर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की.
इसके बाद राजभवन से वापस लौटे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राज्यपाल से हुई मुलाकात पर बाद में जानकारी देने की बात कही. विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक अखिलेश यादव ने सूबे की मौजूदा कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की है.
अखिलेश यादव ने इस दौरान भारतीय नागरिकता कानून के विरोध के नाम पर हुए प्रदर्शनों को लेकर भी चर्चा की. साथ ही इस दौरान की गई पुलिसिया कार्रवाई पर भी सवाल उठाया.