लखनऊ, सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज पार्टी के दिग्गज नेता और सांसद आजम खां से जेल में मुलाकात करने रामपुर पहुंचेंगे।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक अखिलेश सुबह हेलीकॉप्टर से त्रिशूल हवाई अड्डे पर उतरेंगे। यहां सपा जिलाध्यक्ष अगम मौर्य उनका स्वागत करेंगे।
इसके बाद सपा अध्यक्ष कार से रामपुर रवाना होंगे जहां जेल में आजम खां से मिलेंगे। पार्टी के कुछ और नेता भी बरेली से अखिलेश यादव के साथ रामपुर जा सकते हैं, हालांकि इन्हें जेल में आजम खां तक पहुंचने की इजाजत दी जाएगी या नहीं, यह अभी तय नहीं है।