अखिलेश यादव का बीजेपी पर बड़ा हमला, कहा-दलित आंदोलन को सोशल मीडिया की अफवाह बताया
April 29, 2018
लखनऊ, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी के झूठ बोलने पर निशाना साधते हुये, हाल ही मे हुये दलित आंदोलन पर जनता को गुमराह करने की बात कही. सपा अध्यक्ष शनिवार को प्रोग्रेसिव काउंसिल की ओर से आयोजित ‘फ्यूचर ऑफ डेमोक्रेसी’ कार्यक्रम में शरीक हुए. उन्होंने अपने संबोधन में केंद्र की मोदी सरकार और यूपी की योगी सरकार पर हमला बोला.
अखिलेश यादव ने बीजेपी के झूठ बोलने पर अटैक करते हुये 2 अप्रैल को भारत बंद के दौरान हुये दलित आंदोलन का जिक्र किया. उन्होने अपने संबोधन मे कहा कि दलित आंदोलन हुआ तो लोग सड़क पर आ गए. बाद में बोला गया कि सोशल मीडिया पर अफवाह से लोग सड़क पर आ गए.
दरअसल, एससी-एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के विरोध मे 2 अप्रैल को दलितों ने भारत बंद की अपील की थी. सरकार को लग रहा था कि एक प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन के बाद आंदोलन खत्म हो जाएगा. लेकिन ये पूरे देश में भड़क उठा . पहली बार हुआ है कि सरकार इसकी गंभीरता का पहले से अनुमान करने में नाकाम रही. मीडिया भी आंदोलन की पूर्वसंध्या तक कोई खबर निकाल कर नहीं ला पाया कि यह आंदोलन कितने बड़े पैमाने पर होने जा रहा है.
आंदोलन को लेकर ऐसा लगता है कि बीजेपी ने दलितों के बीच जाने के लिए जो कार्यक्रम चलाया था हिंदू समाज की समरसता होगी, विराट हिंदू एकता बनेगी, उन्होंने दलितों को ख़ुद से जोड़ने का जो अभियान चलाया था, जिसके तहत वे साथ खाना खा रहे थे, आंबेडकर की मूर्तियां लगा रहे थे, वह कहीं न कहीं पीछे चला गया.
सपा अध्यक्ष ने कार्यक्रम में कहा कि एक राजनीतिक दल ने सपना दिखाया कि उसके पीछे चलेंगे तो खुशहाली आएगी. लेकिन इससे क्या हुआ. उन्होंने कहा कि वे विकास और रोजगार की बात नहीं करेंगे. पीएम आए थे और रमजान व श्मशान पर बात करके चले गए. उन्होंने कहा कि वे तोड़ने की राजनीति करते हैं, हम लोग जोड़ने की शुरुआत कर चुके हैं. सरकार ने सपना कुछ और दिखाया लेकिन किया कुछ और. देश तभी बचेगा जब यूपी बचेगा. लोगों ने इसकी शुरुआत कर दी है.
गोरखपुर और फूलपुर के उपचुनाव के नतीजों पर बात करते हुए अखिलेश यादव ने ‘फ्यूचर ऑफ डेमोक्रेसी’ कार्यक्रम में कहा कि यूपी के दो उपचुनाव के नतीजों से ही भाजपा नेता हड़बड़ा गए हैं. मुख्यमंत्री ने हमें सांप-छछूंदर कहा तो उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष कुत्ता-बिल्ली तक पहुंच गए. उपचुनाव के नतीजों का उदाहरण देते हुए उन्होने कहा ‘नतीजे यही कहते हैं कि जनता को दुख देने से हार पक्की होती है. समय आने पर जनता सबका हिसाब करती है’. उन्होंने यह भी कहा ‘मुझे बैकवर्ड हिंदू होने पर गर्व है’.