ऑल इंडिया रेडियो के समाचार सेवा प्रभाग ने 23 मई की सुबह से प्रामाणिक और नवीनतम चुनाव परिणाम बताने लिए विस्तृत व्यवस्था की है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि देश का सबसे बड़ा रेडियो नेटवर्क ऑल इंडिया रेडियो पहली बार चुनाव परिणाम के दिन से लगातार 40 घंटे तक विशेष कार्यक्रम प्रसारित करेगा।
ऑल इंडिया समाचार 23 मई सुबह सात बजे से 24 मई रात 11 बजे तक हिंदी और अंग्रेजी में “स्पेशल जनादेश 2019” प्रसारित करेगा। बयान में कहा गया है कि कार्यक्रम एआईआर एफएम गोल्ड और अन्य चैनलों पर प्रसारित होगा। यह एआईआर के यू-ट्यूब चैनल पर भी सीधा प्रसारित किया जाएगा।