कोल्हापुर, अभिनेता से नेता बने कमल हासन के नाथूराम गोडसे को लेकर विवादित बयान के तूल पकड़ने के बाद अब वंचित बहुजन अगाडी के समन्वयक डॉ0 प्रकाश आंबेडकर ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का हत्यारे को आतंकवादी निरूपित किया है।
वीबीए की ओर से शुक्रवार की रात आयोजित एक कार्यक्रम में डॉ0 प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि गोडसे आतंकवादी था और अगर किसी को इस संबंध में साक्ष्य की जरूरत है तो वह किसी भी जगह इसका जवाब देने को तैयार हैं।
उन्होंने कहा कि किसी को भी किसी की हत्या का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी अगले राज्य विधानसभा चुनाव में सभी 288 सीटों पर उम्मीदवार खड़े करेगी।