वाशिंगटन, अमेरिका ने इजरायल और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच नागरिक हवाई उड़ानों की अनुमति देने के सऊदी अरब के फैसले का स्वागत किया है।
व्हाइट हाउस नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल ने शुक्रवार को यहां जारी एक बयान में कहा, “ अमेरिका यूएई और इजरायल के बीच अपने क्षेत्र में उड़ान भरने की अनुमति देने के सऊदी अरब के फैसले का अमेरिका स्वागत करता है।” काउंसिल ने ट्वीट कर कहा, “यह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की अब्राहम समझौते के कार्यान्वयन की परिकल्पना एक और महत्वपूर्ण कदम है।”
उल्लेखनीय है कि पिछले महीने इजरायल और यूएई ने एक ऐतिहासिक समझौता किया है। जिसके तहत दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध स्थापित किए। यूएई इजरालय के साथ संबंधों को सामान्य करने वाला फारस की खाड़ी में पहला देश बन गया है।
इजरायल के साथ औपचारिक शांति बनाने वाले मिस्र और जॉर्डन के बाद यूएई तीसरा अरब राष्ट्र बन गया। निकट भविष्य में बहरीन और ओमान सहित अन्य खाड़ी देश इजरायल के साथ इसी तरह का समझौता कर सकते है।