Breaking News

भारी विरोध के बीच किदवई नगर संजय वन क़े ठीक सामने खुला शराब ठेका हुआ बंद

कानपुर, आज किदवई नगर संजय वन के ठीक सामने खुला अंग्रेजी शराब का ठेका मोहल्ले वालों भारी विरोध के बीच शराब ठेका मालिक को शराब दुकान बंद करना पड़ गया।

क्षेत्रीय निवासी विपिन कारीवाल, संजय वन चेतना सेवा समिति के वरिष्ठ मंत्री सुजय त्रिवेदी, चेयरमैन अनूप कुमार त्रिपाठी ( राम जी ) महामंत्री अरुणेश निगम एडवोकेट, के नेतृत्व में मोहल्ले वालों की पूरी महिलाओं समेत पुरुषों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था।

क्षेत्रीय विधायक महेश त्रिवेदी के पास पहुंचे मोहल्ले के महिलाओं और पुरुषों के प्रयास रंग लाई। ठेका मालिक को दुकान बंद करवाना पड़ा।

रिपोर्टर-मनोज सिन्हा