Breaking News

”न्यूज 85 डाट इन” समाचार बुलेटिन, रात्रि 8 बजे (20.01.2017)

news-buletanलखनऊ, ”न्यूज 85 डाट इन” की रात्रि 8 बजे की समाचार बुलेटिन मे पेश है आज दिन भर की प्रमुख खबरें- (20.01.2017)

samajwadi_partyसपा ने विधान सभा चुनाव के प्रथम, द्वितीय, तृतीय चरण के लिये प्रत्याशियों की घोषणा की

लखनऊ, समाजवादी पार्टी ने १९१ सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। जारी सूची मे, सपा ने यूपी विधान सभा चुनाव के प्रथम, द्वितीय, तृतीय चरण के लिये प्रत्याशियों की घोषणा की है। यूपी चुनावों के लिए समाजवादी पार्टी ने अपने 191 उम्‍मीदवारों की सूची जारी कर दी है जिसमे  शिवपाल यादव और आजम खां के नाम शामिल हैं। पार्टी ने  चुनावों के पहले तीन दौर की लिस्‍टें जारी की है। शिवपाल यादव को उनकी परंपरागत जसवंत नगर सीट से टिकट दी गई है, जबकि आजम खां रामपुर से चुनाव लड़ेंगे। इनके साथ ही पार्टी ने आजम खां के बेटे.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………

akhilesh-yadav-facebookसपा ने विधान सभा चुनाव के पांचवे चरण के लिये प्रत्याशियों की घोषणा की

लखनऊ, समाजवादी पार्टी ने 191 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करने के कुछ ही घंटों के अंदर समाजवादी पार्टी ने 19 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी. इस लिस्ट में पवन पाण्डेय को एक बार फिर अयोध्या से प्रत्याशी बनाया गया है.

फैजाबाद

मिल्कीपुर से अवधेश प्रसाद

रुदौली से अब्बास अली जैदी

बीकापुर से आनंद सेन

अयोध्या से पवन पाण्डेय.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………

ayogउप्र चुनाव, दूसरे चरण के तहत नामांकन शुरू

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण की अधिसूचना शुक्रवार को जारी की गई। इसके साथ ही राज्य के 11 जिलों की 67 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन सीटों पर 15 फरवरी को मतदान होगा। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश ने बताया कि दूसरे चरण के तहत प्रत्याशी 27 जनवरी तक अपना नामांकन कर सकेंगे। नामांकन-पत्रों की जांच 28 जनवरी को की जाएगी। 30 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। टी. वेंकटेश ने बताया कि दूसरे चरण के तहत सहारनपुर की बेहट, नकुर, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद, रामपुर मनिहारन, गंगोह तथा बिजनौर जिले की.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………

atikकैंट सीट पर अतीक का टिकट कटा, कांग्रेस की सीट पर भी सपा उम्मीदवार घोषित

समाजवादी पार्टी की आज जारी हुई प्रत्याशियों की सूची में कानपुर कैंट सीट से बाहुबली अतीक अहमद का टिकट काटकर उनके स्थान पर पिछले विधानसभा चुनाव में करीब नौ हजार वोटों से भाजपा प्रत्याशी से हारे हसन रूमी को एक बार फिर पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं पार्टी ने शहर के अपने निर्वतमान विधायकों इरफान सोलंकी का सीसामउ विधानसभा से, कल्याणपुर से सतीश निगम तथा बिठूर से मुनीद्र शुक्ला का टिकट बरकरार रखा है। कांग्रेस से समाजवादी पार्टी के गठबंधन की खबरों के बीच सबसे चौका देने वाली घोषणा किदवई नगर सीट से है। इस सीट पर कांग्रेस के अजय कपूर वर्तमान में विधायक है लेकिन सपा ने.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………

akhilesh-and-rahul-gandhi-1484904052सपा ने दिया कांग्रेस को तल्ख संदेश, कहा- देंगे केवल 85 सीट

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गठबंधन के तमाम कयासों के बीच सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को कड़ा संदेश देते हुए आज कहा कि इस पार्टी ने चुनावी तालमेल को लेकर अब तक कोई सकारात्मक बात नहीं की है और सपा उसे कुल 403 में से केवल 85 सीटें ही दे सकती है। सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नन्दा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उनकी पार्टी का मुख्य मकसद आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराना है। इसके लिये कांग्रेस से गठबंधन की कोशिश की गयी लेकिन उसकी तरफ से अभी तक कोई सकारात्मक जवाब नहीं आया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अगर भाजपा को परास्त होते देखना चाहती है तो उसे सपा के फार्मूले.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………

supreme-courtचुनाव पूर्व बजट पर रोक वाली याचिका पर सुनवाई 23 जनवरी तक टली

नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद आम बजट पेश किए जाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई 23 जनवरी तक टाल दी है। कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर एक फरवरी को पेश किए जाने वाले बजट पर रोक लगाने की मांग की थी। उनका कहना था कि चार फरवरी से आठ मार्च तक यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले केंद्र सरकार बजट में लोकलुभावन घोषणाएं कर मतदाताओं को लुभाने का प्रयास कर सकती है। इससे पहले विपक्षी दलों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य चुनाव आयुक्त से भी मिला था और बजट पेश करने पर रोक लगाने की मांग की थी। इतना ही नहीं, विपक्ष राष्ट्रपति से भी इसको लेकर.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………

jandhanजनधन खाताधारकों को 3 साल तक 2 लाख का बीमा मुफ्त में देगी सरकार

नई दिल्ली,  नोटबंदी के बाद सरकार कई अहम कदम उठा रही है। अब सरकार जनधन खाताधारकों के लिए बीमा योजना लाने जा रही है। जिसमें प्रधानमंत्री जन धन योजना के खाताधारकों को तीन साल तक 2 लाख का बीमा कवर मुफ्त में दिया जाएगा। केंद्र सरकार इसके जरिये गरीबों की सामाजिक सुरक्षा को मजबूत करना चाहता है। जन धन योजना के तहत 27 करोड़ बैंक खाते खोले गए हैं। इनमें से 16 करोड़ आधार से जुड़े हैं। अगर बीमा योजना के तहत ऐक्सिडेंट और लाइफ इंश्योरेंस कवर दोनों दिया जाता है तो इससे सरकार पर 9,000 करोड़ रुपये.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………

bjp1पूर्व मंत्री नन्द गोपाल नंदी व इलाहाबाद के महापौर भाजपा में शामिल

लखनऊ, भारतीय जनता पार्टी में दूसरे पार्टी से आने वाले नेताओं का सिलसिला जारी है। बसपा से कांग्रेसी बने पूर्व मंत्री नन्द गोपाल नंदी और इलाहाबाद महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने अब भाजपाई हो गए। ये दोनों नेता प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य के समक्ष शुक्रवार को दिल्ली में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। सूत्रों की मानें तो नन्द गोपाल नन्दी को भाजपा इलाहाबाद दक्षिणी से पार्टी के सिम्बल पर चुनाव लड़ायेगी। फिलहाल नन्दी कांग्रेस पार्टी से भाजपा में शामिल हुए हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पार्टी की रीति नीति एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार द्वारा जन कल्याण.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………

 

patanjali 01रामदेव बोले, पंतजलि के कारण बहुराष्ट्रीय कंपनियों की नींद उड़ी

पुणे, योग गुरू रामदेव ने आज कहा कि पंतजलि के कारण बहुराष्ट्रीय कंपनियों की नींद उड़ गयी है। रामदेव ने यहां सातवें भारतीय छात्र संसद में कहा, कोई भी बहुराष्ट्रीय कंपनी यहां आपको पैसा देने नहीं आ रही है। उनके दिल में भारत के लिये कोई प्यार नहीं है। वे यहां मुनाफा कमाने आ रही हैं। वे यहां एक रूपये लेकर आती हैं और 100 रूपये लेकर जाती हैं। वह पतंजलि है जिसके कारण सभी बहुराष्ट्रीय कंपनियों की नींद उड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि भारत को बहुराष्ट्रीय कंपनियों एमएनसी की जरूरत नहीं है और जहां तक विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पूंजी तथा संसाधन .आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………

bhajiyawalaईडी ने सूरत के व्यापारी भजियावाला को किया गिरफ्तार

सूरत,  प्रवर्तन निदेशालय  ने आज कहा कि उसने धन शोधन के आरोपों और नोटबंदी के बाद 1000 फर्जी पहचान पत्रों का कथित तौर पर इस्तेमाल करके एक करोड़ रुपये के पुराने नोटों को नए नोटों में अवैध तरीके से बदलवाने के मामले में सूरत के फाइनेंसर किशोर भजियावाला को गिरफ्तार किया है। ईडी ने बताया कि उसने यहां अपने कार्यालय में गुरुवार देर रात करीब 11 बजकर 45 मिनट पर धन शोधन निवारण कानून (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत जिगनेश किशोरभाई भजियावाला को गिरफ्तार किया। उन्हें आज अदालत में पेश किया जाएगा। ईडी ने सीबीआई की प्राथमिकी के आधार पर भजियावाला और उसके परिवार के कुछ सदस्यों के खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज किया था। आयकर विभाग ने नोटबंदी के बाद काले धन.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………

Jallikattuजल्लीकट्टू मामले पर असदुद्दीन ओवैसी ने दिया यह बड़ा बयान

नई दिल्ली, ऑल इंडिया मजिलस ए इतेहदुल मुस्लिमीन  के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को कहा कि तमिलनाडु में जल्लीकट्टू पर प्रतिबंध के खिलाफ जारी प्रदर्शन हिंदुत्ववादी ताकतों के लिए एक सबक है। ओवैसी ने एक ट्वीट में कहा, जल्लीकट्टू पर प्रतिबंध के खिलाफ जारी प्रदर्शन हिंदुत्ववादी ताकतों के लिए सबक है। उन्होंने राज्य में इस परंपरागत खेल पर प्रतिबंध के खिलाफ जारी प्रदर्शन को समान नागरिक संहिता से जोड़ा और कहा कि इसे लोगों पर थोपा नहीं जा सकता।उन्होंने लिखा, इस राष्ट्र में एक संस्कृति नहीं है, हम सभी उत्सवों को मनाते हैं। उल्लेखनीय है कि सर्वोच्च न्यायालय ने साल 2014 में बैलों को काबू करने के पारंपरिक खेल जल्लीकट्टू पर.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………

विस्तार से खबरें जानने के लिये news85.in पर जाकर पूरी खबर पढ़ें,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *