अस्पताल सूत्रों ने बताया कि बच्चन सामान्य जांच के लिए मंगलवार को अस्पताल आए थे। वह दो दिन यहां रूके। शुक्रवार को रात करीब 10 बजे वह पत्नी जया बच्चन और बेटे अभिषेक बच्चन के साथ अस्पताल से निकले।
सूचना है कि बच्चन को लीवर की दिक्कत हो रही है, लेकिन सूत्रों का दावा है कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है। अभिनेता 11 अक्टूबर को 77 वर्ष के हुए हैं। सूत्रों ने बताया कि वह सामान्य जांच के लिए अस्पताल आए थे। वह बिलकुल स्वस्थ हैं।