ऐश्वर्या की आंखों की तारीफ करने पर ‘निराश’ हुए बिग बी…..
October 26, 2019
अभिनेता अमिताभ बच्चन का छोटे पर्दे का शो ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11’ हमेशा से सुर्खियों में रहता है। ये शो कभी कंटेस्टेंट्स के जवाबों की वजह से तो कभी शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के कारण चर्चा में बना रहता है।
हाल ही में अमिताभ बच्चन के सामने एक कंटेस्टेंट ने उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन की आंखों की तारीफ की। कंटेस्टेंट ने कहा कि उन्हें ऐश्वर्या की आंखें बेहद पसंद हैं। और वे उनकी आंखों से प्यार करती हैं। इस बात को सुनकर अमिताभ बच्चन पहले तो मुस्कुराए फिर मस्ती करते हुए बोले कि मैं आपकी इस बात से निराश हुआ हूं क्योंकि आपने मेरी आंखों की तारीफ नहीं की। खैर, मैं उन्हें ये खबर दे दूंगा।