बंद होने जा रहा है अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति,जानिए कब सें….
October 27, 2018
नई दिल्ली, सोनी टीवी का पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति-10 टीआरपी रेटिंग में मजबूत पकड़ बनाए हुए है। हर साल शो पॉपुलैरिटी बटोरता है, लेकिन सीजनल शो होने की वजह से कुछ महीनों बाद बंद हो जाता है। खबर है कि अमिताभ बच्चन का शो नवंबर के अंत में ऑफएयर होने वाला है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कौन बनेगा करोड़पति बहुत जल्द ऑफ एयर होने वाला है। खबरों के मुताबिक, 3 सितंबर 2018 से शुरू हुआ केबीसी सीजन 10 का आखिरी एपिसोड 23 नवंबर को आएगा। इस बार शो को 12 हफ्तों की सीरीज में प्लान किया गया था और अब ये खत्म हो रहा है।
इस हफ्ते की टीआरपी की बात करें तो ‘केबीसी’ छठे नंबर पर है। वहीं ‘नागिन 3’ पहले नंबर पर है तो ‘कुंडली भाग्य’ दूसरे नंबर पर है। खबर ये भी है कि इस शो के जगह सोनी टीवी के 2 नए शो आएंगे और उन 2 शो का नाम है ‘पटियाला बेब्स’ और ‘लेडीज स्पेशल’।
शो ‘पटियाला बेब्स’ की बात करें तो, इस शो के जरिए परिधि शर्मा टीवी पर कमबैक कर रही हैं। इस शो से पहले वो सीरियल जोधा-अकबर में दिखी थी, जोकि एकता कपूर की थी। इस शो में वो 14 साल की बेटी की मां के किरदार में नजर आने वाली हैं। इस किरदार के हिसाब से परिधि शर्मा का गेटअप भी प्यान किया गया हैं।