Breaking News

अमूल ने दूध की खरीद कीमतों में बढ़ोत्तरी की घोषणा की

गोधरा, गुजरात में ब्रांड अमूल से जुड़ी 18 डेयरियों में से एक पंचमहाल जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ अथवा पंचामृत डेयरी ने पशुपालकों से दूध की खरीद कीमतों में प्रति किलो वसा 10 रूपये की वृद्धि करने की आज घोषणा की। यह वृद्धि 21 दिसंबर से अमल में आयेगी।

पूर्व मध्य गुजरात के तीन जिलों पंचमहालए महिसागर और दाहोद के तीन लाख से अधिक दुग्ध उत्पादकों से प्रतिदिन औसतन साढ़े नौ लाख लीटर से अधिक दूध का संग्रह करने वाली इस डेयरी के महाप्रबंधक युसूफ आई पठान ने आज यूएनआई को यह जानकारी देते हुए बताया कि दूध की नयी खरीद कीमत 700 रूपये प्रति किलो वसा हो जायेगी।

इसके अलावा भैंस के दूध की गुणवत्ता को बढ़ावा देने के लिए वैसी दूध की ए ग्रेड की कीमत 20 रूपये और बढ़ायी गयी है और इसे 720 रूपये प्रति किलो वसा अथवा फैट दिया जायेगा।