सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे घोषित, देखिये पूरी लिस्ट
July 14, 2018
नई दिल्ली, संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों के रोल नंबर की लिस्ट जारी की है, जहां से उम्मीदवार अपना रिजल्ट देख सकते हैं
परीक्षा का आयोजन करने वाले यूपीएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर नतीजे घोषित किए हैं. इस वेबसाइट के साथ उम्मीदवार upsconline.nic.in पर भी अपने रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और उसके बाद लेटेस्ट अपडेट में परीक्षा के नतीजे वाले लिंक पर क्लिक करें. उसके बाद एक पीडीएफ फाइल खुलेगी, जिसमें अपना रोल नंबर देखकर अपना रिजल्ट देख लें.
देशभर में सिविल सर्विसेज प्री परीक्षा 3 जून को आयोजित की गयी थी. यह परीक्षा आईएएस, आईएफएस, आईपीएस और अन्य पदों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए करवाई गई थी. इस साल देशभर के करीब 3 लाख उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठे थे. मुख्य परीक्षा का आयोजन सितम्बर 28 से 7 अक्टूबर तक होंगे.
यहां आपको एक पीडीएफ फाइल मिलेगी. इस पर क्लिक करके अपना रिज़ल्ट चेक करें.
UPSC Civil Services Preliminary examination में जो भी कैंडिडेट्स पास हो, वो रिज़ल्ट चेक करने के बाद UPSC Civil Services Main exam 2018 के लिए खुद को रजिस्टर जरूर कराएं.