चेन्नई, द्रमुक विधायक एस. कथावारायण का आज यहां निधन हो गया। वह पार्टी के दूसरे विधायक हैं जिनका पिछले दो दिनों में निधन हो गया है।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि वेल्लोर जिले के गुडियातम विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले 58 वर्षीय विधायक ने यहां एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। अस्पताल में उनका एक बीमारी का इलाज चल रहा था। तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित और द्रमुक प्रमुख एम. के. स्टालिन ने कथावारायण के निधन पर शोक जताया।
स्टालिन ने कहा कि कथावारायण के निधन से एक दिन पहले बृहस्पतिवार को पार्टी के एक अन्य विधायक और पूर्व मंत्री केपीपी सामी का यहां निधन हो गया था। स्टालिन ने एक बयान में कहा, ‘‘सामी और कथावारायण को खोना मेरे लिए भारी क्षति है।’’
गुडियातम विधायक के निधन से तमिलनाडु की 234 सदस्यीय विधानसभा में द्रमुक के सदस्यों की संख्या 98 रह गई है। कथावारायण को याद करते हुए स्टालिन ने उनके द्वारा संभाले विभिन्न पदों और जिम्मेदारियों को याद किया। कथावारायण को पिछले साल लोकसभा चुनाव के साथ 22 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में जीत मिली थी।