Breaking News

यूपी मे एक और सिपाही ने फांसी लगाकर दी जान

शामली, उत्तर प्रदेश के शामली में पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही ने पुलिस लाइन के पीछे एक पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मेरठ के जानी क्षेत्र के डालूहेडा गांव निवासी हरेन्द्र सिंह वर्ष 2011 में पुलिस में भर्ती हुआ था। वह शामली पुलिस लाइन में आरक्षी के पद पर तैनात था। बुधवार की देर रात पुलिस लाइन में तैनात एक पीआरडी का जवान राजेन्द्र ड्यूटी करते हुए पुलिस लाइन के पीछे पहुंचा जहां उसने एक युवक को फांसी पर लटका देखा। उसके इसकी सूचना पुलिस लाइन में तैनात अन्य पुलिसकर्मियों को दी।

पुलिसकर्मियों ने युवक की पहचान सिपाही हरेन्द्र सिंह रूप में की। उसे नीचे उतारकर राजकीय चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने हरेन्द्र को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से अन्य पुलिसकर्मियों में भी हडकंप मच गया। आनन.फानन में एसपी विनीत जायसवाल, एएसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव, सीओ सिटी जितेन्द्र सिंह, कोतवाली प्रभारी सुभाष राठौर, आदर्श मंडी थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह, बाबरी थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।