मुंबई, बॉलीवुड की मशहूर पार्श्वगायिका अनुराधा पौडवाल के बेटे आदित्य पौडवाल का निधन हो गया। वह 35 वर्ष के थे।
आदित्य पौडवाल लंबे समय से किडनी की परेशानी जूझ रहे थे और अस्पताल में भर्ती थे। आदित्य पौडवाल के निधन पर शंकर महादेवन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दुख जाहिर किया है।
शंकर महादेवन ने इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट में लिखा, “यह खबर सुनकर टूट गया हूं। हमारे प्यारे आदित्य पौडवाल अब नहीं रहे। कितने गजब के म्यूजिशन, गजब के सेंस ऑफ ह्यूमर वाले प्यारे इंसान थे। हमने कई प्रॉजेक्ट्स पर साथ में काम किया था। मुझे इस पर यकीन नहीं हो रहा। परिवार के लिए प्रार्थनाएं। लव यू आदित्य, तुम याद आओगे।”