‘स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2022’ में लखनऊ के अलावा यूपी के ये शहर भी हुये पुरस्कृत
News85WebDecember 4, 2022

लखनऊ, लखनऊ को ‘स्वच्छ वायु सर्वेक्षण’ की राष्ट्रीय रैंकिंग में ‘नंबर 1 शहर’ घोषित किया गया है, वहीं यूपी के कुछ और शहरों ने भी बाजी मारी है।
देश के दस लाख से कम की आबादी वाले 174 शहरों में मुरादाबाद ने देश में पहला स्थान प्राप्त किया है। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर मुरादाबाद को 200 अंक में से 176.20 अंक मिले। भुवनेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में ओडिशा के वन एवं पर्यावरण मंत्री ने नगर आयुक्त संजय चौहान को 75 लाख रुपये का चेक और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। वहीं, दूसरे नंबर पर यूपी का फिरोजाबाद रहा। वाराणसी को देश में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। नगर निगम, वाराणसी की यह बड़ी उपलब्धि है। अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार ने भुवनेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में उड़ीसा के राज्यपाल प्रोफेसर गनेशी लाल एवं केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के हाथों यह पुरस्कार प्राप्त किया।
पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, के अधीन इस सर्वेक्षण का कार्य केन्द्रीय प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड के द्वारा किया गया। देश के दस लाख से अधिक की आबादी वाले वायु सर्वेक्षण में कुल 131 शहरों ने भाग लिया था। इसमें मानक पूरा करने वाले 123 शहरों को प्रतिभाग करने हेतु चयन किया गया। वहीं, देश के दस लाख से कम की आबादी वाले 174 शहरों में केंद्रीय पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के द्वारा स्वच्छ वायु सर्वेक्षण का सर्वे कार्य कराया गया था।
Related Articles
- भरत अरुण बने लखनऊ सुपर जायंट्स के नये बॉलिंग कोचJuly 30, 2025
स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में मुख्यतः सफाई कर्मचारियों की तैनाती एवं उनकी कार्य की गुणवत्ता, डोर टू डोर कूड़ा उठान, कूड़े का वैज्ञानिक विधि से निस्तारण, कूडा़ उठाने वाले वाहनों की उपलब्धता, सड़कों की सफाई, सड़कों एवं वृक्षों पर पानी का छिड़काव, डिवाइडर एवं चौराहों को साफ करने से सम्बन्धित मानकों इत्यादि पर सर्वेक्षण किया गया है।
News85WebDecember 4, 2022