नई दिल्ली,सरकार ने छात्रों को बड़ी खुशखबरी दी है.सरकार ने छात्रों को स्कॉलरशिप देने का एेलान किया है. यूपी बोर्ड में शानदार प्रदर्शन के साथ पास हुए इंटरमीडिएट के इन मेधावियों को केंद्र की इंस्पायर योजना के तहत सालाना 80 हजार रुपए की छात्रवृत्ति मिलेगी. केंद्र सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की तरफ से ये स्कॉलरशिप दी जाती है. स्कॉलरशिप फॉर हायर एजुकेशन के लिए आॅनलाइन आवेदन भी शुरू हो गए हैं.
मामले में यूपी बोर्ड की तरफ से जानकारी दी गई है कि 2018 की बोर्ड परीक्षा में इंटरमीडिएट में 409 या इससे ज्यादा अंक हासिल करने वाले मेधावियों को इसका लाभ मिलेगा. लेकिन शर्त यह है कि उन्होंने नेचुरल या बेसिक साइंस में दाखिल लिया हो. स्कॉलरशिप के लिए वेबसाइट www.inspire-dst.gov.in या www.inspire.gov.in पर आवेदन किए जा सकते हैं.
यूपी बोर्ड ही नहीं देश भर के अन्य बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में मेधावियों को यह स्कॉलरशिप मिलती है. स्कॉलरशिप के आवेदन के लिए यह जरूरी है कि विद्यार्थी ने मैथ्स, सांख्यिकी, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान या लाइफ साइंस आदि में स्नातक या इंटीग्रेटेड स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश जरूर लिया हो. इसके तहत सरकार की तरफ से छात्रों को 60 हजार रुपए नकद और 20 हजार रुपए प्रोजेक्ट के लिए मिलते हैं.