भारत ने पाकिस्तान को दिया मुंहतोड़ जवाब,कई सैनिक ढेर….
October 20, 2019
नई दिल्ली,भारतीय सेना ने तंगधार सेक्टर के दूसरी तरफ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित आतंकी कैंपों पर हमला किया है. पाकिस्तानी सेना द्वारा भारतीय सीमा में आतंकी भेजने की जवाबी कार्रवाई में यह हमला किया गया.
इस हमले में भारतीय सेना ने आर्टिलरी गन का इस्तेमाल किया है. जिन आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है कि वहां से लगातार आतंकियों को भारतीय सीमा में भेजा जा रहा था. वहीं सूत्रों के मुताबिक भारतीय सेना की कार्रवाई में 4-5 पाकिस्तानी सैनिक भी ढेर हो गए.
बता दें, इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने तंगधार सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया था, जिसमें भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए. इसके अलावा एक नागरिक की भी पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में मौत हो गई. वहीं, दो नागिरक जख्मी हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.