नयी दिल्ली, सेना ने सोशल मीडिया में आ रहे इन संदेशों को गलत तथा फर्जी बताया है जिनमें दावा किया गया है कि कोरोना वायरस
‘कोविड-19’ की महामारी के चलते देश में अप्रैल के मध्य में आपातकाल लागू कर सेना, भूतपूर्व सैनिकों और एनसीसी कैडेटों को नागरिक
प्रशासन की मदद के लिए तैनात किया जायेगा।
सेना ने एक टि्वट में कहा,“ सोशल मीडिया में फर्जी तथा गलत संदेश फैलाये जा रहे हैं कि अप्रैल के मध्य में देश में आपातकाल लागू कर
सेना, पूर्व सैनिकों और एनसीसी कैडेटों को नागरिक प्रशासन की मदद के लिए तैनात किया जायेगा।
यह स्पष्ट किया जाता है कि यह पूरी तरह फर्जी है।”
उल्लेखनीय है कि इससे पहले सुबह सरकार ने इस अफवाह को भी गलत बताया था कि कोरोना वायरस के कारण देश में लागू 21 दिन की
पूर्णबंदी को और बढ़ाया जायेगा।
सरकार ने स्पष्ट किया है कि अभी पूर्णबंदी की अवधि को बढ़ाने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
Back to top button