Breaking News

कर्मचारी भविष्य निधि की निकासी के लिये इस अफसर की हुई नियुक्ति

नयी दिल्ली,  दिल्ली सरकार ने कोरोना महामारी के मद्देनजर कर्मचारी भविष्य निधि – ईपीएफ की सरल और सुगम निकासी के लिये श्रम उपायुक्त गुरमुख सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।श्री सिंह की नियुक्ति तत्काल रूप से प्रभावी हो गयी है।

पैदल चल पड़े प्रवासी श्रमिकों की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट ने टाली

कोरोना महामारी से निपटने में श्रमिकों की मदद और इस अवधि में अन्य समस्याओं के समाधान के लिये श्री सिंह की नोडल अधिकारी रूप में नियुक्ति की गयी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने सामाजिक संगठनों से की ये अपील

श्री सिंह से मोबाइल फोन न. 9871290727 पर संपर्क किया जा सकता है. इसके अलावा श्रमिक सहायता नं 155214 फिर शुरू कर दिया गया है। सहायता नंबर पर दर्ज करायी गयी शिकायतें नोडल अधिकारी भेज दी जायेंगी।

लॉकडाउन के दौरान श्रमिकों के आवास, भोजन और चिकित्सा संबंधी समस्याओं के लिये भी नोडल अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है। इन समस्याओं का समाधान क्षेत्र के उप जिला मजिस्ट्रेट के साथ मिलकर किया जायेगा।

लॉकडाउन के बीच बड़ी राहत,मनरेगा मजदूरों के खाते में सीएम योगी ने ट्रांसफर किये 611 करोड़