शीत लहर से सेना के जवान की मौत

नासिक,  महाराष्ट्र के नासिक जिले के रहने वाले भारतीय सेना के जवान की जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में ड्यूटी के दौरान शीत लहर के कारण मौत हो गयी।

मृतक जवान की पहचान कुलदीप नंदकिशोर जाधव (25) के रुप में हुई है। रविवार को जिला सेना के अधिकार ओंकार कपाले ने श्री जाधव के मौत की खबर दी और कहा कि उनका शव सोमवार को मुंबई पहुंचेगा।

उनके घर में पत्नी, माता-पिता, भाई और आठ दिन का पुत्र है। श्री जाधव राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर तैनात थे और वह रविवार से अपने पुत्र को देखने के लिए छुट्टी पर जा रहे थे।

श्री जाधव लेग क्षेत्र में 508 एसी बटालिन में तैनात थे। लेकिन शीत लहर के कारण सेना के शिविर में उनकी मौत हो गयी।

Related Articles

Back to top button