जयपुर, बीसीएचएमओ को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने नागौर जिले के डीडवाना के ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (बीसीएचएमओ) को आज 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ब्यूरो की सीकर इकाई में कुछ परिवादियों ने शिकायत की कि उनके वेतन स्थिरीकरण और बकाये के भुगतान की एवज में डीडवाना के बीसीएचएमओ डा़ राजाराम 20 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है।
उन्होंने बताया कि शिकायत का सत्यापन कराया तो वह सही पाई गयी। इस पर ब्यूरो के पुलिस निरीक्षक सुरेश चंद्र के नेतृत्व में गठित दल ने जाल बिछाते हुए डा़ राजाराम को परिवादी से पहली किश्त के रूप में 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।