नयी दिल्ली,केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने नए सत्र से कक्षा दस तक के छात्रों के लिए कला और कौशल आधारित प्रोजेक्ट शुरू करने का निर्णय लिया है।
मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने शुक्रवार को ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान सत्र से सभी सीबीएसई स्कूलों में कक्षा 1-10 के छात्रों के लिए कला आधारित प्रोजेक्ट को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि देश के एकीकरण को बढ़ावा देने के लिए कम से कम एक प्रोजेक्ट ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम’ पर आधारित होगा ।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों में व्यावहारिक एवं जीवन-उपयोगी कौशल के विकास के लिये सीबीएसई क्षमता-आधारित शिक्षा को अमल में लायेगी। सीबीएसई ने इस सम्बंध में 19 पेज का परिपत्र भी जारी किया है जो बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है।