Breaking News

आशा भोंसले, ऋषि कपूर के निधन से बेहद मर्माहत, बोलीं आखिरी इच्छा पूरी नहीं कर सकी

मुंबई , बॉलीवुड की दिग्गज पार्श्वगायिका आशा भोंसले, ऋषि कपूर के निधन से बेहद मर्माहत है और उनका कहना है कि वह उनकी आखिरी इच्छा पूरी नहीं कर सकी।

ऋषि कपूर के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर फैल गयी है। आशा भोंसले भी ऋषि कपूर के निधन से बेहद दुखी है। उन्होंने बताया कि उन्हें बेहद दुख है कि वह ऋषि कपूर की आखिरी इच्छा को पूरी नहीं कर पाईं। उन्होंने बताया कि ऋषि कपूर को उनका बनाया हुआ खाना काफी पसंद था। ऋषि ने निधन से पहले आशा भोंसले बातचीत में उनके हाथ का खाना खाने की इच्छा जताई थी।

आशा भोंसले ने कहा, “मैं बचपन से कपूर खानदान से जुड़ी हुई हूं। एक बार मैं उनके घर अकेले खाना खाने गई थी। ऋषि कपूर के साथ मेरे गहरे संबंध थे। मेरे हाथ का खाना उन्हें काफी पसंद था। वे हमेशा फोन पर बात करते थे। कहते थे कब बुला रही हो मैं खाना खाने आऊंगा। मुझे बहुत दुख है उनके जाने का। ऋषि घुल मिल जाते थे। कहीं भी मिलने पर बात करते थे। जब भी फोन कर बुलाती थी वे आते थे। कभी ये नहीं कहा मैं ऋषि कपूर हूं क्यों बुला रही हो। ऋषि कपूर में काफी इंसानियत थी। वे काफी हंसते हंसाते थे। उनके चेहरे पर हंसी रहती थी। मुझे उनका गाना ‘हमने तुमको देखा तुमने हमने देखा’ सबसे पसंद था. उनके हर गाने अच्छे थे।”

सुश्री भोंसले ने कहा, एक्सप्रेशन उनकी आंखों में आते थे। उन्होंने बढ़िया काम किया था। अभी खाना बनाते वक्त मुझे काफी दुख हो रहा था कि मैं उन्हें खिला नहीं पाई। वे मेरे हाथ की बिरयानी, कबाब, दाल काफी पसंद करते थे।