Breaking News

69000 पदों के सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी, देखिये कट आफ

लखनऊ,  सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी आज जारी हो गई। 69000 पदों के लिए हुई  भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी पर 11 जनवरी तक आपत्तियां ली जाएंगी।

69000 पदों के लिए हुई, सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी आज जारी हो गई। 11 जनवरी तक आपत्तियां ली जाएंगी और आपत्तियों के निराकरण के बाद 19 जनवरी को संशोधित उत्तर कुंजी जारी की जाएगी। लिखित परीक्षा का परिणाम 22 जनवरी तक आएगा।

सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी  देखने के लिये atrexam.upsdc.gov.in पर जाएं।  उत्तर कुंजी के लिंक पर क्लिक करें।  पीडीएफ फाइल में से अपने उत्तरों का मिलान करें।

अपर मुख्य सचिव डा. प्रभात कुमार ने  बताया कि सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 65 फीसदी और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 60 फीसदी अंक पर पास किया जाएगा। जनवरी के आखिरी हफ्ते में शिक्षक भर्ती के आवेदन लिए जाएंगे और 15 फरवरी तक भर्ती पूरी कर ली जाएगी।

उन्होने बताया कि अब सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 150 में 97 और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 150 में 90 अंक लाने होगे। इससे पहले सितम्बर, 2018 में हुई 68,500 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में 45 व 40 अंक पासिंग मार्क्स तय किये गये थे लेकिन इस बार अभ्यर्थियों की संख्या देखते हुए इसे बढ़ा कर 65 व 60 फीसदी कर दिया गया है।