Breaking News

लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय को मिला पहला कुलपति

लखनऊ , अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय को पहला कुलपति मिल गया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय के पहले कुलपति की नियुक्ति कर दी है।

प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा डा रजनीश दुबे ने बताया कि किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में प्लास्टिक सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो ए के सिंह को अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय का प्रथम कुलपति नियुक्त किया गया है।

उन्होने कहा कि प्रथम कुलपति की नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से दो साल के लिये होगी। इस नियुक्ति के लिये राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंजूरी प्रदान कर दी है।