अदीस अबाबा, इथोपिया के प्रधानमंत्री अबिय अहमद के समर्थन में आयोजित रैली के दौरान हुए हमले में कम से कम 29 लोग घायल हुए हैं। अरब न्यूज अखबार में अपनी रिपोर्ट में बताया कि ओरोमिया क्षेत्र के अम्बो शहर में
रविवार को हुए बम हमले में श्री अबिय के समर्थन घायल हुए हैं। वहीं एजेगा न्यूज ने स्थानीय पुलिस के हवाले से कहा कि यह हमला विपक्षी पार्टी ओरोमो लिबरेशन फ्रंट के कार्यकर्ता द्वारा किया गया।
पुलिस के अनुसार घायल हुए 29 लोगों में से 28 लोग को मामूली चोटे आईं है, जिन्हें उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। अरब न्यूज के अनुसार इस सिलसिले में छह संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया है। प्रधानमंत्री अबिय इस रैली में मौजूद नहीं थे।
उल्लेखनीय है कि इथोविया में 29 अगस्त को चुनाव होने वाला है, जिसके लिए मार्च में प्रचार शुरू हो जाएगा।