Breaking News

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में यूपी मे दिखे शुभ संकेत ?

लखनऊ , कोरोना के खिलाफ लड़ाई में यूपी मे शुभ संकेत दिखने शुरू हो गये हैं ?

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सरकार के साथ खड़े रहने की आम लोगों की संकल्पबद्धता की बदौलत रविवार को उत्तर प्रदेश में सिर्फ 80 नये मामले सामने आये जबकि चिकित्सकाें के प्रयास से 66 संक्रमित मरीजों ने पूर्ण स्वस्थ होकर घर की राह पकड़ी।

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब तक पाये गये कोरोना पाजीटिव में पुरूषों के मुकाबले महिलाओं की संख्या लगभग एक चौथाई है। प्रदेश के 58 जिलों से अब तक 1873 कोरोना पाॅजिटिव के मामले सामने आए हैं, जिसमें से 48 जिलों में 1516 मामले एक्टिव हैं। प्रदेश के 17 जिलों में कोरोना संक्रमण का कोई भी मामला सामने नहीं आया है तथा वर्तमान में 10 जिले कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गये हैं।

उन्होंने बताया कि अब तक 289 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। प्रदेश में अब तक लगभग 61 हजार 799 लोगों के सैम्पल टेस्ट किये गये हैं। 1784 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में तथा 11,363 लोगों को फैसिलिटी क्वारेंटाइन में रखा गया है। कोरोना पाॅजिटिव पाये गये लोगों में 79.15 प्रतिशत पुरूष जबकि 20.85 प्रतिशत महिलाएं कोरोना पाॅजिटिव पायी गयी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना के उपचार में लगे डाॅक्टर, नर्स, पैरामेडिक्स तथा अन्य स्टाफ की टीम को मेडिकल इन्फेक्शन से बचाये रखने के लिये निर्देश दिये है और कहा है कि कोविड अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में पीपीई किट्स, एन-95 मास्क की व्यवस्था होनी चाहिये।
उन्होंने पूल टेस्टिंग को बढ़ावा देने पर बल देते हुये कहा कि इसके माध्यम से अधिक से अधिक लोगों की जांच करके कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सकता है।