आयोध्या केस में चौकाने वाला घटना क्रम,सुन्नी वक्फ बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला
October 16, 2019
नई दिल्ली, राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद में नया मोड़ आ गया है, उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने इस मामले में बड़ा फैसला लिया है।
दशकों से चले आ रहे राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद को हल करने के लिये उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने इस मामले में दायर
केस को वापस लेने का फैसला किया है. वक्फ बोर्ड ने मध्यस्थता पैनल के जरिये इस बाबत सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है.
सूत्रों के अनुसार, सुन्नी वक्फ बोर्ड ने हलफनामा दाखिल करने से पहले अपने वकीलों से सलाह-मशविरा भी नहीं किया.
हलफनामे में सुन्नी वक्फ बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि वह अपना केस वापस लेना चाहता है.
हलफनामा श्रीराम पंचू की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया गया है.
वहीं मामले की सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि अब किसी भी तरह के हस्तक्षेप की अर्जी को स्वीकार नहीं किया
जाएगा.
उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के वकील जफरयाब जिलानी ने केस वापस लेने के बोर्ड के फैसले की जानकरी से अनभिज्ञता जाहिर की
है. उन्होंने बताया कि उन्हें वक्फ बोर्ड ने केस वापस लेने की सूचना नहीं दी है.
अयोध्या में रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद में आठ मुस्लिम पक्षकारों ने केस दायर किए हैं.
मुख्य पक्षकार सुन्नी वक्फ बोर्ड की ओर से दो केस दायर किए गए हैं.
#ayudhya #babrimajid #ramjanmbhumi #supremcourt 2019-10-16