Breaking News

अमेरिका से बुरी खबर, कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या एक लाख के पार

नयी दिल्ली, अमेरिका से बुरी खबर है। अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर एक लाख के पार पहुंच गया है।
एनबीएस न्यूज काउंट के अनुसार अमेरिका में कोरोना से सर्वाधिक मौतें हुई हैं।

अमेरिका में अब तक 16 लाख 90 हजार कोरोना के मामले सामने आए हैं जो दुनिया में सर्वाधिक हैं। कुल संक्रमित लोगों में 62 हजार डॉक्टर, नर्स और अन्य स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं।

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच इंडोनेशिया के विदेश मंत्री रेत्नो मारसुदी के साथ फोन पर बात की और आर्थिक तथा स्वास्थ्य सहयोग पर चर्चा की।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर इसकी सूचना दी। बयान में कहा गया कि विदेश मंत्री पोंपियो ने इंडोनेशिया के अपने समकक्ष मारसुदी के साथ आर्थिक और स्वास्थ्य सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।
श्री पोंपियो ने दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) स्वास्थ्य क्षेत्र के साथ अमेरिकी जुड़ाव बढ़ाने के इंडोनेशिया के प्रयासों के लिए भी सराहना की।