नूर सुल्तान (कजाखस्तान), बजरंग पूनिया के नक्शेकदम पर चलते हुये पहलवान रवि दहिया, ने अपनी
पहली विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में पदक जीता।
पहलवान रवि दहिया ने शुक्रवार को ईरान के एशियाई चैंपियन रेजा अत्री नागर्ची को हराकर अपनी पहली
विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता।
दहिया ने पुरूषों के 57 किग्रा भार वर्ग में अपने मजबूत प्रतिद्वंद्वी को 6-3 से हराया।
इससे पहले दिन में बजरंग ने पुरूषों के 65 किग्रा में कांस्य पदक जीता। यह उनका विश्व चैंपियनशिप में
तीसरा पदक है। बजरंग ने कांस्य पदक के मुकाबले में मंगोलिया के तुल्गा तुमुर ओचिर को 8-7 से हराया।
Back to top button