बाला साहब ठाकरे के बाद अब इस दिग्गज नेता का किरदार निभायेंगे, अभिनेता नवाजउद्दीन
July 5, 2019
मुंबई, बॉलीवुड अभिनेता नवाजउद्दीन सिद्दिकी सिल्वर स्क्रीन पर एक और दिग्गज नेता का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं। शिवसेना नेता संजय राउत ने शिवसेना सुप्रीमो बाला साहब ठाकरे के जीवन पर फिल्म ‘ठाकरे’ बनायी है।
राजनेता से फिल्म निर्माता बने संजय राउत, नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर ठाकरे की सफलता से काफी खुश हैं।संजय राउत अब दिग्गज समाजवादी नेता जॉर्ज फर्नांडिस के जीवन पर फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं।इसमें वह लीड रोल के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी को लेना चाहते हैं।
इसलिये बॉलीवुड अभिनेता नवाजउद्दीन सिद्दिकी सिल्वर स्क्रीन पर समाजवादी नेता एवं पूर्व रक्षा मंत्री जार्ज फर्नांडिस का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं। पूर्व रक्षा मंत्री और ट्रेड यूनियनिस्ट रहे जॉर्ज फर्नांडिस संजय राऊत के अच्छे दोस्त थे।
बाला साहेब ठाकरे में नवाजुद्दीन के अभिनय से प्रभावित होकर संजय राऊत ने हाल ही में नवाज से संपर्क किया और उन्हें इस रोल के लिए ऑफर किया है। जॉर्ज का लुक नवाज से काफी मिलता जुलता है और उसे कॉपी करने में ज्यादा मेहनत नहीं लगेगी। कहा जा रहा है कि फिल्म की कहानी 1950 के मध्य से लेकर 1975 तक मुंबई में श्री फर्नांडिस के जीवन पर आधारित होगी।