लखनऊ, उत्तर प्रदेश के औरैया में वैश्विक महामारी पर नियंत्रण करने एवं संभावित जनहानि को न्यूनतम करने की दृष्टिगत जिलाधिकारी ने सभी कर्मचारियों के मुख्यालय छोड़ने पर रोक लगा दी है।
जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कोविड-19 कोरोना वायरस से फैली हुई वैश्विक महामारी के संक्रमण को जिले में रोकने एवं इससे होने वाली संभावित जनहानि को न्यूनतम करने को दृष्टिगत रखते हुए सोमवार को समस्त राजकीय विभागों, संस्थानों, उपक्रमों, प्रतिष्ठानों में कार्यरत सभी कार्मिकों के सक्षम स्तर से अवकाश स्वीकृति पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी है।
उन्होंने बताया कि जिले का कोई भी राजकीय, विभाग, संस्थानों में कार्यरत कार्मिक चाहे वह राजकीय कर्मचारी हो, संविदा कर्मचारी हो या आउटसोर्सिंग कर्मचारी हो बिना उनकी लिखित अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेगा। यदि कोई कर्मचारी इस आदेश का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ महामारी एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।