इससे पहले सरकार ने बड़े पैमाने पर समारोहों की तैयारी की थी लेकिन देश की स्वतंत्रता क्रांति के नायक शेख मुजीबुर्रहमान की जन्मशताब्दी ‘मुजीब बरसा’ के शुरू होने से पहले ही कोरोना वायरस के फैलाव को देखते हुए सभा-समारोह को रद्द कर दिया गया।
सरकार ने सावर में राष्ट्रीय स्मारक पर माल्यार्पण तथा अन्य कार्यक्रम रद्द कर दिये। इसके अलावा बंगबंधु नेशनल स्टेडियम में परेड और बच्चों के कार्यक्रम भी नहीं आयोजित किये गये।
राष्ट्रपति एम डी अब्दुल हमीद यहां बंगभवन में पूर्व निर्धारित पार्टी में शामिल हुए।
प्रधानमंत्री शेख हसीना ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए इस बार यह पर्व बदली परिस्थिति में मनाया जाना है।
उन्होंने लोगों के जीवन की रक्षा को सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता बताते हुए सभाओं और कार्यक्रमों को रद्द करने के लिए सबसे आग्रह किया था।