श्रमिक संगठनों ने बैंकों के राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल करने का किया आह्वान
October 19, 2019
दरभंगा, ऑल इंडिया बैंक इम्पलाईज एसोसिएशन एवं बैंक इम्पलाईज फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त आह्वान पर दस सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों का विलय करके चार बैंक बनाने के केन्द्र सरकार के निर्णय के खिलाफ 22 अक्टूबर को सभी बैंक बंद रहेंगे।
पंजाब नेशनल बैंक लहेरियासराय शाखा परिसर में दरभंगा जिला ट्रेड यूनियन कोऑर्डिनेशन कमिटी, सर्विस एसोसिएशन, सभी श्रमिक संगठनों तथा बैंक यूनियनों की बैठक अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ दरभंगा जिला महामंत्री फूल कुमार झा की अध्यक्षता में हुई । बैंठक में मौजूद बैंक यूनियन से जुड़े नेताओं ने कहा कि केन्द्र सरकार बैंकों का आपस में विलय कर बैंकों का निजीकरण करना चाहती है जिसका सभी बैंक कर्मियों एवं तमाम श्रमिक संगठनों को एकजुट होकर विरोध करने की आवश्यकता है।
नेताओं ने कहा कि विलय पश्चात बैंकों की शाखाएं बन्द होगी फलस्वरूप बैंकों में कर्मचारियों की अधिकता बताकर छटनी की जा सकती है । कॉरपोरेट घरानों के द्वारा लिए गए ऋणों की माफी की भरपाई बैंक के ग्राहकों से सर्विस चार्ज के रुप मे वसूल की जा रही है । उन्होंने हड़ताल की सफलता के लिए जिला के सभी श्रमिक संगठनों के सदस्यों को सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की ।