नई दिल्ली,भारतीय रिजर्व बैंक ने उन खबरों को गलत बताया है जिनमें बैंकों के लिए हफ्ते में पांच दिन के कार्यदिवस की बात कही गई है. RBI ने कहा कि उसने वाणिज्यिक बैंकों के लिए सप्ताह में 5 डेज वर्किंग को लेकर कोई निर्देश जारी नहीं किया है.
आपको बता दें कि लंबे समय से सोशल मीडिया पर आरबीआई की ओर से जारी एक बयान चलाया जा रहा है. जिसमें बताया जा रहा है कि आरबीआई ने सभी बैंकों को निर्देश जारी कर कहा है कि अब उनकी सभी शाखाएं महीने के सभी शनिवार को बंद रहेंगे और इस तरह बैंक सप्ताह में अब पांच दिन ही खुले रहेंगे.
आरबीआई के चीफ जनरल मैनेजर योगेश दयाल ने एक प्रेस रीलीज जारी कर कहा है कि मीडिया के कुछ धड़ों में यह खबर है कि आरबीआई के निर्देश पर वाणिज्यिक बैंक सप्ताह में पांच दिन ही खुले रहेंगे. यह स्पष्ट किया जाता है कि यह खबर सही नहीं है.RBI ने कहा कि उसने इस बारे कोई निर्देश जारी नहीं किया है. वर्तमान में वाणिज्यिक बैंकों की शाखाएं रविवार के अलावा, महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं. महीने के बाकी शनिवार को बैंक खुले रहते हैं.