सतना, मध्यप्रदेश के सतना जिले के अमदरा थाना क्षेत्र में बैंक के एक अधिकारी ने बैंक के अंदर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार झुकेही स्थित इलाहाबाद बैंक की शाखा के सहायक प्रबंधक अशोक झारिया (48) ने कल बैंक के अंदर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
उनके शव के पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है, जिनमें उन्होंने बैंक के ही एक कर्मचारी द्वारा उन्हें परेशान करने की बात लिखी है। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।