Breaking News

सांसद और विधायक हुये संक्रमित, पूर्व महिला पार्षद की कोरोना से मौत

वडोदरा,  गुजरात में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच आज एक लोकसभा सांसद और विधायक भी इससे संक्रमित पाए गए हैं जबकि एक पूर्व महिला पार्षद की इसके चलते मौत हो गयी।
वडोदरा लोकसभा सीट से सत्तारूढ़ भाजपा की महिला सांसद रंजनबेन भट्ट ने आज ट्वीट कर जानकारी दी कि सामान्य लक्षण दिखने पर कल उनकी जांच हुई थी जिसकी जांच रिपोर्ट आज आयी और उन्हें संक्रमित पाया गया है। वह एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती हो गयी हैं। उन्होंने गत 4 मार्च को ही कोरोना का पहला टीका लिया था।
वडोदरा में ही भाजपा की महिला नेता और महानगरपालिका की पूर्व पार्षद शकुंतला बेन शिंदे की आज इलाज के दौरान एक निजी अस्पताल में मौत हो गयी। वह कोरोना संक्रमण के बाद पिछले कई दिनो से अस्पताल में भर्ती थीं।
उधर, वडोदरा ज़िले की डभोई विधानसभा क्षेत्र के विधायक शैलेश महेता भी आज कोरोना संक्रमित पाए गए। उन्होंने भी पांच मार्च को कोरोना टीके की पहली डोज़ ली थी। इसके अलावा एक स्थानीय महिला पार्षद और उनके पति भी संक्रमित पाए गए हैं।