कोरोना वायरस के मद्देनजर इन पर लगा पांच अप्रैल तक प्रतिबंधित

धमतरी, कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ के धमतरी जिला प्रशासन ने धरना, रैली, प्रदर्शन और जुलूस पर पांच अप्रैल तक प्रतिबंध लगाने के निर्देश जारी किए हैं।

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रजत बंसल ने कोरोना वायरस के संक्रमण की संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए आदेश जारी किया है। जारी आदेश में उन्होंने जिले में किसी भी प्रकार से धरना, रैली, प्रदर्शन, सभा एवं जुलूस आदि को जनहित के लिए 5 अप्रैल तक प्रतिबंधित किया है।

यदि किसी परिस्थिति में धरना, रैली, प्रदर्शन, सभा और जुलूस आदि की अनुमति मांगी गई हो तो अनुविभागीय और कार्यपालिक दंडाधिकारी के लिए जरूरी है कि वे कलेक्टर एवं ज़िला दंडाधिकारी को इस संबंध में अवगत कराएं।

Related Articles

Back to top button