बरेली : इस नंबर पर दर्ज करायें गंदगी से जुड़ी समस्यायें

लखनऊ, स्वच्छता पर नगर निगम द्वारा पूरा ध्यान देने के बावजूद कई स्थानों पर सफाई व्यवस्था कभी- कभी ठीक नही रह पाती है।  ऐसे में हमारी जिम्मेदारी है कि सफाई करवाने के लिये शिकायत जरूर दर्ज करायें। इस समस्या को देखते हुए टोल फ्री नंबर 1533 जारी किया गया है। इस टोल फ्री नंबर पर सफाई नहीं होने अथवा कर्मचारी के नहीं सुनने पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

यह जानकारी आज बरेली शहर के वार्ड कटरा चांद खान वार्ड नंबर 11 में स्वच्छ भारत मिशन, नगरीय के द्वारा आयोजित “गंदगी से आजादी” अभियान के तहत गीत एवं नाट्य दल ने दी।

गीत नाट्य दल के द्वारा बताया गया कि स्वच्छता से संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिये अब आपको  बस टोल फ्री नबंर 1533 मिलाना हैं। चूंकि ये टोल फ्री नबंर है इसलिये आपकी काल बिल्कुल मुफ्त होगी। 1533 टोल फ्री नंबर पर नागरिक सुविधाओं से संबंधित समस्याओं के बारे में  शिकायतें जैसे- जलजमाव, कूड़ा निस्तारण, साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति, सीवर आदि से संबंधित शिकायतें दर्ज कराई जा सकतीं हैं। इसके अलावा आप सफाई संबंधी किसी भी समस्या का शीघ्र समाधान पाने के लिये अपने मोबाईल फोन पर स्वच्छता एप्प को  डाउनलोड करें और सचित्र शिकायत भेज सकतें हैं।

Related Articles

Back to top button