दोबारा प्रधानमंत्री बनने से पहले, नरेंद्र मोदी लेंगे अपनी मां का आशीर्वाद

नयी दिल्ली,  प्रधानमंत्री का पद दूसरी बार संभालने से पहले नरेंद्र मोदी रविवार को अपनी मां हीराबेन मोदी का आशीर्वाद लेने गुजरात और सोमवार को वाराणसी की जनता का जीत के लिए आभार व्यक्त करने काशी जायेंगे।

सत्रहवीं लोकसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी  ने प्रंचड जीत दर्ज की है। श्री मोदी ने शनिवार को ट्विटर पर गुजरात और काशी जाने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा,“कल शाम मां का आशीर्वाद लेने गुजरात जाऊंगा।

इसके बाद सोमवार को मुझमें विश्वास जताने के लिए काशी जैसी महान धरा के नागरिकों आभार व्यक्त करने जाऊंगा।”

नरेंद्र मोदी दोबारा वाराणसी से विजयी हुए हैं और उन्होंने महागठबंधन उम्मीदवार शालिनी यादव को 479505 मतों के भारी अंतर से हराया है।

Related Articles

Back to top button