Breaking News

राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के लिए नामांकन और नाम सिफारिश की तिथि बढ़ी

SIGNUM:?µçT?<m¨ê?l½Íq

नयी दिल्ली , सरकार ने सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के लिए नामांकन और नाम सिफारिश करने की अंतिम तिथि 30 जून तक बढाने का निर्णय लिया है।

गृह मंत्रालय ने आज यहां बताया कि इस पुरस्कार के संंबंध में गत 20 सितम्बर को अधिसूचना जारी की गयी थी और इसके लिए नामांकन करने और नामों की सिफारिश के लिए अंतिम तिथि बढाकर तीस जून कर दी गयी है।

देश की एकता एवं अखंडता को बढ़ावा देने में उल्‍लेखनीय योगदान के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल के नाम पर प्रति वर्ष सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार के रूप में ‘सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार’ दिया जाता है। इसके जरिये इस क्षेत्र में विभिन्‍न व्यक्तियों , संस्थानों या संगठनों द्वारा किए गए उल्लेखनीय और प्रेरक योगदान को सराहा जाता है। इसके साथ ही यह पुरस्‍कार मजबूत और संयुक्‍त भारत के मूल्यों को भी बल देता है।

पुरस्कार से संबंधित विवरण डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाट नेशनल यूनिटी अवार्ड्स डाट एमएचए डाट इन पर उपलब्ध है।