Breaking News

मानसून से पहले देश के राष्ट्रीय राजमार्ग हो जायेंगे दुरूस्त, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने दिये ये निर्देश

नयी दिल्ली ,मानसून से पहले देश के राष्ट्रीय राजमार्ग दुरूस्त हो जायेंगे। इस संबंध मे राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने विशेष निर्देश जारी कियें हैं।

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण – एनएचएआई ने अपने सभी क्षेत्रीय कार्यालयों को सड़कों की मरम्मत से जुड़ा काम 30 जून तक पूरा करने का निर्देश देते हुए कहा है कि मानसून से पहले राष्ट्रीय राजमार्गों को हर स्थिति में यातायात के लिए बेहतर बनाया जाना आवश्यक है।
एनएचएआई ने जारी एक सूचना में कहा कि उसने अपने क्षेत्रीय अधिकारियों और परियोजना निदेशकों को कहा है कि वे मानसून के मद्देनजर राष्ट्रीय राजमार्गों को बेहतर बनाने के लिए प्राथमिकता के आधार पर राष्ट्रीय राजमार्गों को दुरुस्त करना सुनिश्चित करे।
प्राधिकरण ने क्षेत्रीय अधिकारियों को इन गतिविधियों के वास्ते तेजी से निर्णय लेने के लिए पर्याप्त वित्तीय अधिकार देते हुए सभी परियोजना निदेशकों को सलाह दी गई है कि वे विभिन्न राजमार्गों में गड्ढों, लीक करने और दरार आदि की पहचान कर राष्ट्रीय राजमार्गों को तत्काल ठीक करने के लिए कदम उठाएं।
एनएचएआई ने क्षेत्रीय नियमित रूप से काम पर नज़र रखने समयसीमा का ध्यान रखते हुए काम की प्रगति की खुद निगरानी करें और नियमित अंतराल पर प्राधिकरण को इस संबंध में सूचना देते रहे।