Breaking News

उत्तर प्रदेश के इस जिले में बीईओ और शिक्षक निलंबित

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) कार्यालय में हुयी मारपीट की घटना को गंभीरता से लेते हुये बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) और शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिये।

श्री द्विवेदी ने महानिदेशक स्कूली शिक्षा को लिखे पत्र में कहा कि बुलंदशहर में जो भी खंड शिक्षा अधिकारी और शिक्षक मारपीट की घटना में शामिल थे, उन्हे तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाये और इस घटना के संबंध में विभागीय जांच शुरू कर उन्हे स्थिति से अवगत कराया जाये।

गौरतलब है कि पिछली सात अगस्त को बीएसए कार्यालय में एक बैठक के दौरान जिला व्यायाम शिक्षक और खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र कुमार के बीच कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गयी थी। दोनेा के बीच जमकर हाथापायी हुयी जिसका वीडियो वायरल हो गया था जिससे विभाग की खूब फजीहत हुयी थी। इस मामले में हालांकि बीएसए समेत किसी भी अधिकारी ने बयान नहीं दिया है।