Breaking News

भोजपुरी सिनेमा की इस फिल्म का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियम होगा जल्द

मुंबई, रजनीश मिश्रा निर्देशित फिल्म दुल्हिन वही जो पिया मन भाये को सिनमाघरों में दर्शकों ने खूब पसंद किया। अब वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर फिलमची टीवी पर किया जाएगा।

भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव, काजल राघवानी और मधु शर्मा स्टारर सुपर हिट भोजपुरी फ़िल्म ‘दुल्हिन वही जो पिया मन भाये’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 07 फरवरी को फिलमची टीवी पर होगा।

अभय सिन्‍हा एंड इजमाईट्रिप डॉट कॉम प्रस्‍तुत फिल्‍म का प्रसारण पहली बार दोपहर एक बजे और शाम सात बजे फिलमची टीवी चैनल पर होगा। यह यह चैनल फ्री डिश, टाटा स्‍काय, एयरटेल टीवी, जीटीपीएल, दर्श, सिटी मौर्या, सिटी केबल आदि पर उपलब्‍ध है।

उल्लेखनीय है कि रजनीश मिश्रा निर्देशित फिल्म फिल्‍म ‘दुल्हिन वही जो पिया मन भाये’ को सिनेमाघरों में दर्शकों ने खूब पसंद किया। कोविड 19 को लेकर सरकार को गाइडलाइंस के बावजूद फिल्‍म को बॉक्‍स ऑफिस पर न सिर्फ बंपर ओपनिंग मिली थी, बल्कि इसके सभी शो हाउसफुल थे।

अब इस फ़िल्म का टेलीविजन प्रीमियर होगा, जिसकी जानकारी फिलमची चैनल के वाइस प्रेसिडेंट (स्ट्रैटेजी)- तरुण तलरेजा ने दी। उन्होंने बताया कि फ़िल्म ने सिनेमाघरों में उम्मीद से ज्यादा कारोबार किया। अब दर्शकों की विशेष डिमांड को देखते हुए हमने इस फ़िल्म का प्रसारण टेलीविजन पर करने का फैसला लिया। उम्मीद है दर्शकों का फ़िल्म को अच्छा रिस्पांस मिलेगा।