भूपेंद्र सिंह यादव आरपीएससी के अध्यक्ष बने

भूपेंद्र सिंह यादव आरपीएससी के अध्यक्ष बने

जयपुर, राजस्थान लोकसेवा आयोग (आरपीएसी) के अध्यक्ष पद पर भूपेंद्र सिंह यादव को नियुक्त किया गया है।

राज्यपाल कलराज मिश्र ने आज इस आशय के आदेश जारी किये। इससे पहले श्री यादव ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पद से इस्तीफा दे दिया। श्री यादव ने 20 नवम्बर से स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति के लिये आवेदन किया था।

आरपीएससी के मौजूदा अध्यक्ष दीपक उप्रेती आज ही सेवा निवृत्त हो रहे हैं। जिसके चलते आयोग के अध्यक्ष पद रिक्त हो रहा था। आयोग में इससे पहले कई पद रिक्त हैं जिससे कामकाज प्रभावित हो रहा है।

उधर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर को जीडीपी का अतिरक्त प्रभार सौंपा गया है।

Related Articles

Back to top button