एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी को बड़ा झटका, यूपी में कई नेता समाजवादी पार्टी में शामिल

लखनऊ,ऑल इण्डिया मजलिस ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम)  के  प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को बड़ा झटका है । एआईएमआईएम के कई नेता समाजवादी पार्टी में शामिल हो गयें हैं।

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की बातों का असर मुस्लिम समाज में नही हो रहा है। मुस्लिम समाज असदुद्दीन ओवैसी की तुलना में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री  अखिलेश यादव के ज्यादा करीब है।

इसका आज बड़ा प्रमाण उस समय देखने को मिला जब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ मे देखने को मिला। आज ऑल इण्डिया मजलिस ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम)  के कई नेता समाजवादी पार्टी  में शामिल हो गये।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री  अखिलेश यादव के नेतृत्व के प्रति आस्था जताते हुए आज ऑल इण्डिया मजलिस ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) लखनऊ जिला कमेटी के दर्जन भर से ज्यादा प्रमुख पदाधिकारी  में शामिल हो गए।

इन नेताओं को प्रदेश मुख्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल और वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्या की उपस्थिति में समाजवादी पार्टी ज्वाईन कराई गई।निश्चित तौर पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को बड़ा झटका लगा है।

 

Related Articles

Back to top button