मुंबई, वैश्विक बाजार की तेजी के बीच स्थानीय स्तर पर मांग निकलने से बीते सप्ताह सोना 537 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी में 3533 रुपये प्रति किलोग्राम की उछाल रही।
समीक्षाधीन सप्ताह में वैश्विक बाजार में कीमती धातुओं की कीमत में तेजी रही। सोना हाजिर 15.22 डॉलर प्रति औंस की छलांग लगाकर सप्ताहांत पर 1838.01 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। साथ ही अमेरिकी सोना वायदा भी 16.7 डॉलर प्रति औंस की बढ़त लेकर 1838.20 डॉलर प्रति औंस हो गया। इसी तरह सप्ताहांत पर चांदी हाजिर 1.36 डॉलर प्रति औंस चढ़कर 24.47 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।
बीते सप्ताह वैश्विक बाजार की तेजी का असर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में भी देखा गया। सप्ताहांत पर सोना 537 रुपये की उछाल लेकर 48450 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। साथ ही सोना मिनी 519 रुपये की तेजी के साथ 48429 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।
इसी तरह समीक्षाधीन अवधि में स्थानीय स्तर पर चांदी 3533 रुपये की बड़ी उछाल लेकर 65286 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। चांदी मिनी भी 3392 रुपये महंगी होकर 65450 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।