इटावा, उत्तर प्रदेश के इटावा में रविवार दोपहर टिड्डी दल ने हमला किया और बड़ी तादाद में फसलों को नुकसान पहुंचाया।
जिलाधिकारी जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि दोपहर करीब ढाई बजे के करीब टिड्डी दल की दस्तक आगरा सीमा की ओर से पछायगॉव की ओर से हुई। टिड्डी दल के हमले की आशंका के चलते पहले ही अधिकारियों को सजग किया हुआ था।
उपजिलाधिकारी सदर सिद्धार्थ ने बताया कि आगरा की तरफ से टिड्डियों का दल जसवन्तनगर और पछायगॉव क्षेत्र से दाखिल हो चुका है। किसानो को बताया गया है कि ड्रम, थाली, बैंड बाजा आदि का शोर करने से टिड्डी दल भाग जाता है और इस तरीके से किसान अपनी फसलों की सुरक्षा कर सकते है।
रात्रि के लिए कृषि विभाग समेत अन्य विभागों को एलर्ट कर दिया गया है। टिड्डी दल को लेकर जिला प्रशासन और कृषि विभाग एलर्ट हो गया है। जिला प्रशासन ने किसानों को एलर्ट करते हुए एडवाइजरी जारी कर दी है।